मसूरी के निकट जॉर्ज एवरेस्ट के विकास का बड़ा प्रोजेक्ट बाबा रामदेव के साथी बालकृष्ण की कंपनी को मिला है। लेकिन खास बात है कि इसके लिए बोली लगाने वाली तीनों ही कंपनियां उन्हीं की थी। यानी ठेका किसी को भी मिले, जाए उनके ही पास। लेकिन उत्तराखंड सरकार को इसमें कुछ गलत नहीं लगता। क्या वजह है कि रामदेव के आगे सारी व्यवस्था व सारा तंत्र नतमस्तक हो जाता है।<br />#news #latestnews #newsanalysis #dailynewsanalysis #newspaperanalysis #dailynewspaperanalysis #babaramdev #acharyabalkrishna #georgeeverest #uttarakhandtourism